ईस्ट इंडिया टाइम संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत, / खेकड़ा /थाना खेकड़ा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार पंजीकृत मुकदमों से संबंधित अवैध शराब व विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) का विनिष्टीकरण किया। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत संपन्न कराई गई।
सूत्रों के अनुसार, थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव नहर पर जेसीबी मशीन की मदद से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर 684 लीटर अवैध शराब और लगभग 770 किलोग्राम अवैध पटाखों को नष्ट किया गया।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी रोहन चौरसिया , नायब तहसीलदार सुश्री वंशिका और थाना खेकड़ा प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केन्तुरा सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई है।उन्होंने कहा कि अवैध शराब और विस्फोटक पदार्थ समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे में इन पर अंकुश लगाने और जब्त सामग्री को सुरक्षित ढंग से नष्ट करना आवश्यक है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे।
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अवैध शराब और विस्फोटक पदार्थों के धंधे में शामिल न हों, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।