रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को दोपहर ढाई बजे से खिरनी बाग रामलीला मैदान में ऐतिहासिक धरना-प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा और प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह के आवाहन पर पूरे प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एनसीटीई द्वारा प्रस्तुत संशोधन के आधार पर सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। इसमें 20 से 30 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके और सेवानिवृत्ति के निकट पहुंचे शिक्षक भी शामिल हैं।
तिवारी ने बताया कि कि यह निर्णय न केवल वर्तमान शिक्षकों के हित के विरुद्ध है, बल्कि आने वाले समय में नवनियुक्त शिक्षकों की नौकरी को भी असुरक्षित बनाएगा।
इसलिए शिक्षक अपने सभी कार्यों को त्यागकर विरोध दर्ज कराएंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। अपनी प्रमुख मांगों के विषय में बताते हुए कहा कि सेवा नियमावली में किए गए संशोधन को तुरंत निरस्त किया जाए एवं पूरी सेवा अवधि तक सेवा नियमावली को यथावत लागू रखा जाए। जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक बंधु दोपहर ढाई बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने खिरनी बाग रामलीला मैदान में एकत्रित होकर एकजुटता एकता और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से कहा कि “हमारी एकता ही हमारी शक्ति है, और अपने अधिकार, सम्मान तथा भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी शिक्षकों की इस आन्दोलन में शत् प्रतिशत सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।