×

डीएम ने निर्माणधीन 4 करोड़ 71 लाख की परियोजना का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), का निरीक्षण किया। संस्थान में निर्माणाधीन कार्यशाला, सैद्धांतिक कक्ष एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। 4 करोड़ 71 लाख रुपये की परियोजना का अवलोकन करते हुए संबंधित संस्था को निर्देश दिए निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।आईटीआई कार्यशाला में उपलब्ध मशीनों एवं उपकरणों का भी जायजा लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य मशीनों के उपयोग, उनकी वर्तमान स्थिति प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से सशक्त करना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाया जा सके।

Post Comment

You May Have Missed