प्रांतीय परिषद का मनजीत सिंह राजू को सदस्य बनाया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह राजू नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवार की दौड़ में थे।टिकट न मिलने के बावजूद भी समर्पित व निष्ठावान तरीके से पार्टी के लिए काम किया पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव हेतु प्रांतीय परिषद का उनको सदस्य बनाए जाने पर उनके आवास पर पहुंचे विधानसभा बाजपुर के प्रत्याशी राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ अंग वस्त्र भेंट कर मीठा खिलाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी में समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होती है देर से ही सही मगर उनका सम्मान पूरा मिलता है भारतीय जनता पार्टी परिवार से संचालित नहीं होती बल्कि विचार से संचालित होती है इस अवसर पर भाजपा के ने वर्तमान जिला मंत्री हर जसपाल हैरी अमित चौहान,मयंक दिवाकर,नरेश सिंह,शुभम पांडे रितेश शर्मा,नितुंजय सिंह,अनुज तिवाri आदि थे।
Post Comment