×

डीएम ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत,/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की।बैठक में जिले के सभी विकास खंड, पंचायती राज, अधिशासी अभियंता, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की,
सभी ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण को मानक के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।कोई भी निर्माण कार्य अधूरा या निम्न गुणवत्ता का नहीं होना चाहिए।डीएम ने पंचायतों में शौचालय निर्माण, नाली एवं सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की।
ग्राम स्तर पर जनता की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए पंचायत सचिव ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जाए वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण करें जनता की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही समाधान करें। किसी भी प्रकार की धांधली, लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलती है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। जो भी परियोजनाएं प्रगति पर हैं, उनकी साप्ताहिक समीक्षा की जाए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें योजनाएं धरातल पर सही तरीके से लागू हों किसी भी कार्य में लापरवाही या देरी पाई जाती है, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed