रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/,बागपत में वन महोत्सव 2025 के दूसरे दिन बागपत जनपद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में डी.ए.वी. विद्यालय के छात्र-छात्राओं और रेडक्रॉस सोसाइटी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत डी.ए.वी. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एक भव्य पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ हुई। विद्यालय से वंदना चौक तक निकाली गई इस रैली में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लगाए और तख्तियां प्रदर्शित कर आम जनता को वृक्षारोपण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के गंभीर परिणामों के प्रति सचेत करना और उन्हें इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
रैली के समापन के पश्चात्, डी.ए.वी. विद्यालय प्रांगण में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चों के साथ पौधारोपण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यशवीर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तीरथ लाल के द्वारा भी रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ मिलकर इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया ।इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जो न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में मदद करेंगे, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा देंगे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों और रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की सराहना की। ऐसे आयोजनों से बच्चों में बचपन से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है, जो भविष्य में एक हरित और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होगी।”
डी.ए.वी. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम में कहा कि उनका विद्यालय हमेशा से ही सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
वन रेंजर्स सुनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम वन महोत्सव के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और इसने जनपद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रयासों को और मजबूत किया है।दूसरे दिन भी जनपद में नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरित किया गया ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *