रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर /

बागपत,/नारी सुरक्षा, सम्मान को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार की प्रमुख पहल ‘मिशन शक्ति’ का पाँचवाँ संस्करण प्रदेशभर के 1,647 थानों में स्थापित नए मिशन शक्ति केंद्रों के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। लोकभवन, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व क्षमता मिशन शक्ति के प्रभाव का स्पष्ट प्रमाण है। हाल ही में पुलिस और शिक्षा विभाग में हुई भर्तियों में महिलाओं को विशेष अवसर प्रदान किए गए हैं। मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत प्रत्येक थाने में महिला हेल्पडेस्क और मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, केंद्रों में महिला बीट अधिकारी तैनात रहेंगी मिशन शक्ति संचालन संबंधी निर्देशिका की पुस्तिकाओं का विमोचन भी लखनऊ में किया गया। सभी महिला हेल्पलाइन सेवाओं का एकीकरण किया गया है। अब महिलाएं किसी भी समय 1090/181/112, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 102 गर्भवती महिला एवं शिशु हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर संपर्क कर पूरी सहायता प्राप्त कर सकती हैं।“स्वस्थ और सुरक्षित नारी से ही सशक्त परिवार और समाज का निर्माण होता है। मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं के संरक्षण और न्याय सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।” प्रदेश सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा, विवाह और सामाजिक कल्याण तक महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। जन्म, टीकाकरण, शिक्षा, उच्च शिक्षा और विवाह के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, अब तक प्रदेश की 26 लाख से अधिक बेटियों को लाभ मिला है। कन्या सामूहिक विवाह योजना मे एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना से महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा सुनिश्चित हो रही है। भू-अभिलेख वितरण और बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी जैसी पहल महिलाओं को संपत्ति में अधिकार और वित्तीय समावेशन का अवसर प्रदान कर रही हैं। विधायक डॉ. अजय कुमार ने कहा मिशन शक्ति अभियान में जन सहभागिता के साथ जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएँ। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए,हेल्पलाइन नंबर स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायतों तक पहुँचाए जाएँ।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *