रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
विगत तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कंपिल तहसील के कई गांवों में लोग फिर से चिंता में हैं। कमलपुर दुदेमई, इकलहरा, कारव, पुंथर देहामाफी, रामसिंह का नगला, ठाकुर नगला, मधवापुर, रौकरी, पलितपुरा, बिहारीपुर, कैरेई, हमीरपुर मजरा जाट सहित दर्जनों गांव पिछले महीने से बाढ़ की मार झेल रहे हैं। तहसील क्षेत्र में पिछले साल लगभग 1100 हेक्टेयर फसल बाढ़ में बर्बाद हुई थी, जबकि इस साल प्रशासनिक आकलनों के अनुसार नुकसान करीब डेढ़ गुना बढ़कर करीब 1800 हेक्टेयर तक पहुंचने का अनुमान है। संबंधित लेखपालों को फसल क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव बहबलपुर में मिस्तनी जानी वाली सड़क पर जलस्तर पहले कम हुआ था, लेकिन अब तेज़ गति से पानी बहने लगा है। वहीं, नुरपुर गढ़िया जाने वाले संपर्क मार्ग पर भी पहले कम हुआ जलस्तर फिर बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। कंपिल-बदायू मार्ग पर प्रशासन ने सुरक्षा उपायों के तहत वोट तो लगवा दिए हैं, लेकिन वोट चालक की मनमानी के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत एवं जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *