रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों ने अलग-अलग विभागों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। इस दौरान पपड़ी खुर्द बुजुर्ग गांव निवासी महिला ने बताया कि घरेलू कनेक्शन पर उनका लाखों रुपये का बिजली बिल आया है। इस पर जांच के निर्देश दिए गए।
तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। कुल 61 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से मात्र चार का निस्तारण मौके पर किया जा सका। शिकायतों में पपड़ी खुर्द बुजुर्ग गांव निवासी शमा खाँ ने फरियाद की कि उनका घरेलू बिजली कनेक्शन 19 नवंबर 2024 को जारी हुआ था। लेकिन शुरुआत से ही मीटर की रीडिंग सही न आने के कारण लगातार अधिक बिल भेजे जा रहे हैं। शमा खाँ ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। जुलाई माह में उनके फोन पर 58 लाख 13 हजार 6 सौ 67 रुपये 90 पैसे बिल आने का मैसेज आया, जबकि सितम्बर माह में बिल की राशि और बढ़कर 59 लाख 17 हजार 4 सौ चार 26 पैसे तक पहुंच गई। फरियादी ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि मीटर की जांच कर सही बिल जारी किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके। इसी तरह समाधान दिवस में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और अन्य विभाग से संबंधित भी कई शिकायतें आईं। कुछ शिकायतें भूमिगत विवाद और भूमि पर कब्जे से जुड़ी रही, जिस पर जांच के निर्देश दिए गए।