रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 17 वर्षीय किशोर को 12 बोर की देशी बंदूक के साथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली के एसआई सुरजीत सिंह टेडीकोन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उसी क्षेत्र का ही एक किशोर 12 बोर बंदूक के साथ अताईपुर जाने वाले मार्ग स्थित केले के बाग के पास खड़ा है। यह वही लड़का है जो बड़ा बाजार लड़ाई झगड़े में बंदूक लहरा रहा था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक 12 बोर की देशी बंदूक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बरामद बंदूक चालू हालत में थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कभी-कभी बंदूक लेकर निकलता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।