रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पर्व के अंतर्गत आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने खेकड़ा तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और अपने आसपास हरित वातावरण के निर्माण में सहयोग करें।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में एक-एक पौधा लगाकर सहभागिता सुनिश्चित करें और अपने आसपास हरित वातावरण के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर खेकड़ा एसडीएम निकेत वर्मा और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तीरथ लाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
सेवा पर्व के अंतर्गत जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बागपत वन प्रभाग द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम कैलेंडर भी जारी किया गया है। इसी कड़ी में आज सिनौली गांव के आदर्श नंगला इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया गया।
आगामी कार्यक्रमों में विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गांधी इंटर कॉलेज, खेकड़ा 21 सितंबर
संस्कृत विद्यालय, बरनावा –22 सितंबर
जवाहर नवोदय विद्यालय, शरफाबाद 23 सितंबर
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, दाहा 24 सितंबर
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली 25 सितंबर
प्राथमिक विद्यालय, हमीदाबाद 26 सितंबर
नगर पालिका परिसर, बड़ौत 27 सितंबर
तहसील परिसर, बड़ौत 28 सितंबर
तहसील परिसर, खेकड़ा 29 सितंबर
पूर्वी यमुना नहर किनारे, बड़ौत 30 सितंबर
सर्वोदय अस्पताल, टटीरी 01 अक्टूबर
स्याद्वाद कॉलेज, बागपत 02 अक्टूबर
इन कार्यक्रमों का संचालन क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण कुमार और सुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं।