ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बीते दिनों हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत के मामले में पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
कपिल थाना क्षेत्र के गांव पुरौरी निवासी जयवीर ने कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी नासिर खान के पुत्र अर्श के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जयवीर के मुताबिक, 7 मार्च को उनका पुत्र कुणाल अपने गांव के ही निलेश और सतेंद्र के साथ बाइक से रायपुर स्थित इनामुल हक शाह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। रायपुर गांव में पहुंचने पर अर्श ने तेज रफ्तार बाइक से कुणाल की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।