ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

सिरसागंज/फ़िरोज़ाबाद/ विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अंतर्गत जिला शाखा के तत्वाधान में निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 37 वें दिवस पर विज्ञान भारती के कार्यालय पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में सड़क सुरक्षा विषय पर एक स्लोगन प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 37 वें दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर जनजागरूकता संदेश प्रदान करते हुए स्लोगन प्रदर्शित किए हैं। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे:- हेलमेट पहनना है जरूरी, तभी रहेगी सुरक्षा पूरी, खुद भी बचेंगे, दूसरों को भी बचाएंगे, अगर हम सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे, सड़क सुरक्षा नियमों को है अपनाना, कभी भी वाहन तेज नहीं चलाना, दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा नियमों का करें सम्मान, न होगी दुर्घटना, न होंगे आप परेशान, 18 से कम वाले वाहन न चलाएं, पहले जाकर अपना लाइसेंस बनवाएं, सड़क सुरक्षा नियमों को अगर अपनाओगे, खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाओगे, जान लो सड़क सुरक्षा नियम सभी, हँसी खुशी रहेगी जिंदगी तभी, नशे में गाड़ी नहीं चलाना है, सच्चे नागरिक का धर्म निभाना है, अनमोल है यह जिंदगी बड़ी, आराम से चलो, जल्दी की क्या है पड़ी, जहाँ भी हो ट्रैफिक का जंजाल, कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल आदि प्रदर्शित किए। उन्होंने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस स्लोगन प्रदर्शन में कु ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, दीक्षा, माधुरी, भावना, दीपिका, मुकुल कुमार, रितिक, रोहित, लकी तोमर ने प्रतिभाग किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *