ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन कन्नौज परिसर में नव-निर्मित जलपान केंटीन का उद्घाटन किया गया। इस केंटीन का निर्माण पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ जलपान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। उद्घाटन के उपरांत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने केंटीन का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु ऐसे संसाधनात्मक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे पुलिसकर्मी अपने कार्य के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकें। उन्होंने केंटीन प्रबंधन को स्वच्छता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।