×

होली के त्यौहार को लेकर स्वस्थ विभाग अलर्ट

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ सीएमएस एस के चौधरी ने होली को लेकर जिला अस्पताल में खास तैयारियां कर ली हैं चार दिन तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है होली में रंग से होने वाले इन्फेक्शन को लेकर स्किन चिकित्सक आंखों में होने वाली समस्या को लेकर भी एक नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है, एसके चौधरी ने लोगों से बहुत ही सावधानी के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील भी की एसके चौधरी का कहना है बदलते मौसम में भी सावधानी बरतनी चाहिए ऐसे समय में सांस , स्किन संबंधित समस्याओं में अधिकतर देखने को मिलती हैं
किसी भी तरह की समस्या होने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार कराए। ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।

Previous post

गुल्जार दादी की चतुर्थ पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर मंगलवार को केला देवी स्थित सेंटर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Next post

जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया निर्देश सौरिख, नादेमऊ, तिर्वा, ठठिया, मकनपुर, अरौल के 56 किलोमीटर की रोड पर बेहतर सेफ्टी प्लान बनाया जाए

Post Comment

You May Have Missed