ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव नुनवारा निवासी विनय (20) व रेनू (22) दरियाओगंज निवासी अतुल कुमार (22) नगला वरी निवासी सत्यपाल (28) थाना शमसाबाद के सुल्तानपुर निवासी खुर्शीद (36) व मुस्ताक (34) जनपद कासगंज के थाना सादपुरा के गांव नगला ख़याली निवासी दिनेश (18) उत्तराखंड के देहरादून निवासी रामसिंह का 17 वर्षोंय पुत्र विनोद थाना मेरापुर के देवरा मासौना निवासी दिलीप कुमार (28) क्षेत्र के गांव झब्बूपुर निवासी अभिषेक (27) घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अतुल कुमार,खुर्शीद, विनोद को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।