ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: में न्यायिक अधिकारियों के लिए नवनिर्मित चार आवासीय भवनों का लोकार्पण के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस गुहनाथन नरेंद्र उच्चन्यायालय उत्तराखंड द्वारा नवनिर्मित आवासीय भवनों का लोकार्पण किया गया आपको बता दें कि आज मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस गुहनाथन नरेंद्र माननीय न्यायाधीश जस्टिस रविंद्र मैठाणी उच्च न्यायालय उत्तराखंड, मैम्बर इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी एवं माननीय जस्टिस आलोक कुमार वर्मा प्रशासनिक न्यायाधीश जिला उधम सिंह नगर के साथ काशीपुर सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे जहां मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस गुहनाथन नरेंद्र द्वारा न्यायिक अधिकारियों के लिए नवनिर्मित चार आवासीय भवनो का लोकार्पण किया गया जो न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ और गरिमामय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम से हुआ इसके बाद मुख्य न्यायाधीश माननीय गुहनाथन नरेंद्र द्वारा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं रिबन काटकर भवनों का विधिवत उद्घाटन किया गया और इसके बाद गृह प्रवेश पूजन का कार्यक्रम किया गया इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला जज माननीय सिकंद कुमार त्यागी ने अपने स्वागत भाषण में काशीपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नगर प्राचीन काल में गोविषाण के नाम से जाना जाता था जिसका उल्लेख स्कंद पुराण और चीनी यात्री ह्वेन सान्ग की यात्रा वृतांतों में भी मिलता है उन्होंने कहा काशीपुर नगरी का ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी है क्योंकि यहां पर माता बाल सुंदरी मंदिर और भगवान शंकर का अति प्राचीन मंदिर जिसे भीमाशंकर महादेव या मोटेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है जो चैती मेला परिसर में स्थित है जहां चैती मेले के अलावा कावड़ मेला भी लगता है मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान शंकर और माता बाल सुंदरी देवी के दर्शन हेतु यहां पहुंचते हैंइसलिए काशीपुर नगर का महत्व उत्तराखंड के नगरों में एक विशेष महत्व रखता है इसके अलावा उन्होंने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के बारे में भी बताया की पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने काशीपुर से ही अपने वकालत के जीवन की शुरुआत की थी और वह यहां के पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गणेश आरती और भरतनाट्यम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसके अलावा बच्चों ने उत्तराखंड के परंपरागत लोक नृत्य की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया अपने संबोधन में मुख्य न्यायाधीश माननीय गुहनाथन नरेंद्र महोदय ने न्यायिक अधिकारियों को जनता के लिए सुलभ और सुगम न्याय व्यवस्था पर कार्य करने का आवाहन किया उन्होंने कहा की जनता न्यायपालिका में विश्वास करती है और उसे अंत में अपने लिए न्यायपालिका का ही दरवाजा दिखाई देता है इसलिए सभी स्तर के न्यायाधीशों एवं अधिकारियों को चाहिए कि वह व्यवस्था को जनता के लिए सुगम और सुलभ बनाए उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को गरिमामय आवास प्रदान करने पर कहा कि इस नए जमाने में इस प्रकार के भवन उन अधिकारियों के प्रति एक सम्मान है जो सामाजिक , बुनियादी ढांचे और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं उन्होंने कहा कि इससे न्यायिक अधिकारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ती है और वह पूरे मनोयोग से अपने कार्य को करते हैं कार्यक्रम के अंत में हरेला पर्व को देखते हुए प्रकृति के प्रति जन भावना के अनुरूप मुख्य न्यायाधीश एवं जस्टिस रविंद्र मैठाणी जस्टिस आलोक कुमार वर्मा जिला जज सिकंद कुमार त्यागी एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे द्वारा रुद्राक्ष एवं चंदन आदि के पौधों का रोपण किया गया मुख्य न्यायाधीश माननीय गुहनाथन नरेंद्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए क्योंकि यह हम पर प्रकृति का एक क़र्ज़ है और यह प्रकृति के प्रति हमारा एक फर्ज है कार्यक्रम का संचालन माननीय रितेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर द्वारा किया गया कार्यक्रम में माननीय गुहनाथन नरेंद्र चीफ जस्टिस ऑफ़ उत्तराखंड मुख्य अतिथि के रूप में रहे एवं रविंद्र मैठाणी न्यायाधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय भवन एवं अधो संरचना समिति के सदस्य, आलोक कुमार वर्मा प्रशासनिक न्यायाधीश जिला उधम सिंह नगर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे इसके अलावा योगेश कुमार गुप्ता रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड सिकंद कुमार त्यागी जिला जज उत्तराखंड विवेक श्रीवास्तव रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल हाई कोर्ट उत्तराखंड मनीष मिश्रा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट जिला उधम सिंह नगर नीतू जोशी न्यायाधीश लेबर कोर्ट जिला उधम सिंह नगर न्यायाधीश मोनिका मित्तल फैमिली कोर्ट काशीपुर मनोज कुमार गरब्याल फर्स्ट एडीजे जज काशीपुर रितेश कुमार श्रीवास्तव सेकंड ए डीजे जज काशीपुर के अलावा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उमेश जोशी एवं जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्तागण प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।