ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
एंकर। काशीपुर/ उधमसिंह नगर में एक घर के अंदर युवक का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी मच गई है जहां सूचना पर पहुंची काशीपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की है।
आपको बता दें नगर क्षेत्र के मोहल्ला अली खां से अभी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूसुफ पुत्र रहमत अली निवासी अली खान, पुलिस चौकी बांसफोड़ान क्षेत्र के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यूसुफ की मौत करीब तीन दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसका किसी को पता नहीं चल पाया। रविवार को जब आस-पास के लोगों को मकान से तेज दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर
मौके पर पहुंची काशीपुर कोतवाली पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक यूसुफ के पिता रहमत अली विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रहमत अली की तबीयत बेहद खराब के चलते परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए सीतापुर ले गए हैं। इसी दौरान घर में अकेले रह रहे यूसुफ की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। काशीपुर कोतवाल अमर चंद्र शर्मा का कहना है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर करते हुए कहा कि जाँच के बाद खुलासा कर दिया जायेगा।