×

संदिग्ध हालात में बाग में कक्षा छह के छात्र का घुटने के बल बैठा हुआ शव रस्सी से लटका हुआ मिला

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। संदिग्ध हालात में गाँव के बाहर बाग में कक्षा छह के छात्र का शव रस्सी के फंदे में लटका मिला। छात्र घुटने के बल बैठा हुआ था और उसके गले में रस्सी बंधी थी। ग्रामीण हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे है। वहीं परिजनाें ने हत्या का आरोप लगाया है।कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर निवासी दयाराम का 12 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ अरुण कक्षा छह का छात्र था। दयाराम बंगाल में मजदूरी करते हैं और होली पर घर आए थे। पिता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे गोलू का शव गांव के बाहर स्थित बाग में रस्सी से बंधा था। गोलू घुटने के बल बैठा था। पिता के साथ ही ग्रामीणों ने भी हत्या कर शव फंदे से बांधने की आशंका जताई। घटना की जानकारी पर शहर कोतवाल कपिल दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। पिता ने बताया कि गोलू चार बेटों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मां गुड्डी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

नगर निगम के तानाशाही रवैए के विरुद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 25 मार्च को आसफाबाद बाजार बंद करने का किया ऐलान।

Next post

सुरक्षा कारणों के चलते रेप के आरोप में जिला कारागार में बंद नबाब सिंह यादव और उनके छोटे भाई नीलू यादव को भेजा गया बांदा और कौशांबी जेल

Post Comment

You May Have Missed