ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के प्रमुख समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल स्व पिता सीपी अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू की परमपरा को कायम रखें हैं।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने रविवार को सीपी गेस्ट हाउस में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। उन्होंने कहा इफ्तार पार्टी कराना यहां के समुदायों को मजबूत बनाए रखने का मकसद है।यहां की गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल दी जाती है। इफ्तार पार्टी में पूरे नगर से सैकड़ों की संख्या में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर फल, खजूर, चाट, पकौड़ी आदि से मगरिब की अजान होते ही रोजा इफ्तार किया।इसके बाद हाफिज फहीम ने नमाज अदा कराई।नमाज के बाद सभी ने देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ की।नमाज के बाद सभी ने भोजन किया।इस दौरान उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, मनोज कौशल, राजेश अग्निहोत्री, उमेश गुप्ता,सत्यनारायण वर्मा, सोहराब खां, अशफाक खां, नजम खां, नन्नू खां, अलीम खां, सलमान खान, बाबू खां, अजमल खां, राहिल खां, आतिफ़ खां, पूर्व प्रधान मेराज़ खां, एडवोकेट आले हसन खां, अलीम खां, सकलैन अली खां नज़म खां, आमिर खां,आदि मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *