ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज / फर्रुखाबाद
भारती कृषक एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन पर हुई कार्यवाही।काफी लंबे समय से भाकृए के राष्ट्रीय महासचिव रामवीर जाटव द्वारा ग्राम भगौतीपुर में सरकारी जमीन गाटा संख्या 114 व 96 नान जेड ए जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग शासन से चल रही थी।किसान नेता रामवीर जाटव ने दबंग भूमाफिया श्रीकृष्ण गौतम सतीश गौतम आदि द्वारा नान जेड ए भूमि पर कब्जा की शिकायत की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी न्यायलय द्वारा कब्जा धारक के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया गया।
क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर निवासी किसान नेता रामवीर ने विगत कई महीनों से बसपा से भाजपा में शामिल हुए भूमाफिया श्री कृष्ण गौतम के खिलाफ शिकायते करते आ रहे हैं कि श्री कृष्ण गौतम द्वारा नान जेड ए की भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया है। हाल ही में एक शिकायत पर रिपोर्ट लगाई गई है कि जांचोपरांत में उक्त भूमि नान जेड ए श्रेणी,सड़क पुख्ता में दर्ज कागजात है। उक्त भू-माफियाओं द्वारा आराजी पर कब्जा किया है। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली की प्रक्रिया न्यायालय द्वारा की गई है जिसमें अग्रिम तिथि 15 अप्रैल 2025 नियत है।उक्त भू-माफियाओं द्वारा किसान नेता रामवीर को होली पर जान से मारने की धमकी दी गई थी शिकायत करने पर शिकायतकर्ता सहित विपक्षी श्रीकृष्ण गौतम आदि पर 126/35 की कार्यवाही कर दी गई।इस सम्बन्ध में किसान नेता रामवीर ने कहा कि पूर्व बसपा नेता द्वारा नान जेड ए श्रेणी की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर न्यायालय द्वारा बेदखली की कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी। मुझे न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *