रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोदी सरकार और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को जटवारा रोड स्थित एक सभागार में विधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की नीतियों और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प पत्र भरवाया गया, जिसमें लोगों से देशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय उद्योगों को समर्थन देने की अपील की गई।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, एमएलसी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, दिव्यांग कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य अभिषेक त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे और भाजपा नेता अमरदीप दीक्षित ने विचार रखे।
इस अवसर पर डॉ. विकास शर्मा, अवनीश चतुर्वेदी, सुनीता सचान, उमेश गुप्ता, महेंद्र राजपूत, बबीता वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।