रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
कस्बे में स्थित कंप्यूटर सेंटर में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर अब सामाजिक संगठनों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। रविवार को द्रौपदी ट्रस्ट की चेयरपर्सन नीरा मिश्रा कंपिल पहुंचीं और पीड़ित लड़की से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने पीड़िता की आपबीती सुनी और उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। नीरा मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट पीड़िता के साथ अन्याय नहीं होने देगा, और मामले की आवाज ग्राम स्तर से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी मामले की निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। नीरा मिश्रा ने कहा कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, और ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घृणित हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।