×

कन्नौज पुलिस अधीक्षक का फरमान सभी थाना प्रभारी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक थाने में बैठकर सुनेंगे जनता की फरियाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक कन्नौज, समस्त क्षेत्राधिकारी , समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी एवं जनपद के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना एवं अपराधों पर नियंत्रण रखना था। मीटिंग में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर चर्चा की गई, जिनमें विशेष रूप से गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराधों, एवं बच्चों के प्रति अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे विवेचना में तेजी लाएं और इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, अधिक पेट्रोलिंग करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीवी की निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने, और विशेषकर महिला एवं बाल सुरक्षा के मामलों में संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए गए। इस क्राइम मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जनपद कन्नौज को अपराध मुक्त बनाना और आमजन के मन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि सभी थाना प्रभारी रोजाना सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक थाने में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण कराएं। यदि फरियादी ने शिकायत की वह थाने गए थे और वहां थानाध्यक्ष नहीं मिले तो कार्रवाई की जाएगी। यदि थाना प्रभारी अवकाश पर हैं या कोर्ट में गए हैं तो सेकेंड अफसर मौजूद रहेगा। वह शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम करें। गैँगस्टर एक्ट, एनडीपीएस व महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए, इसमें हीलाहवाली करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसपी ने थानेदारों को अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में प्रतिदिन पेट्रोलिंग करने के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश दिए। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कर वांछितों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने का फरमान सुनाया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार, सीओ तिर्वा प्रियंका बाजपेई, सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed