ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। गुरुवार को यूनियन के जिलाध्यक्ष मुशर्रफ खान की अध्यक्षता में किसान यूनियन के लोग जिले की छिबरामऊ तहसील मुख्यालय पर इक्कठा हुए। नारेबाजी के साथ यूनियन के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया।
यूनियन के लोगों की मांग थी कि, तालग्राम रोड कमालपुर में स्थित कूड़ा डंफ का संग्रह केंद्र से कूड़े को हटवाया जाय, क्यों कि इससे बीमारियां फैल रही हैं। बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी ब्लाकों के किसानों और उनकी फसलों के लिए बड़ी समस्या बने अन्ना जानवरों से निजात दिलाने को कारगर प्रयास किया जाए, जिससे किसानों की फसलें सुरक्षित हो सकें।
किसानों को खाद की समस्या ना आने पाए, इसको लेकर अधिक दाम बसूलने पर पाबंदी लगे और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही को जाय।
मोहल्ला रामनगर बैंक ऑफ इंडिया के सामने जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाए, जिससे लोगों को मंदिर जाने से लेकर अन्य समस्याओं का सामना ना करना पड़े। भूमाफियाओं द्वारा तालाब में मिट्टी डाली गई है जिससे सफाई नहीं रहती, इस समस्या का समाधान भी कराया जाय। बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर अवैध वसूली बंद करवाई जाए।
नवीन मंडी स्थल छिबरामऊ जिले की बड़ी मंडी है, यहां किसान बड़े संख्या में अपनी फसलों की बिक्री को आते हैं, यहां पेयजल और सफाई व्यवस्था बदहाल है, जिसको शीघ्र हल कराया जाये।
यूनियन के लोगों ने अपनी सात सूत्रीय मांगे रखते हुए जिले के डीएम से समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए निरीक्षण की भी मांग की है। यूनियन के लोगों ने डीएम को प्रेषित ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा।
इस दौरान विकास कुमार, रेहान अहमद, स्नेहलता गुप्ता, ब्रजनंदन यादव, निहाल खान, आजम खान, जीतू, रामनरेश यादव, महेंद्र शाक्य, विवेक राजपूत, सचिन राजपूत आदि रहे।