राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के जनपद आगमन एवं खैरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार को थाना ठठिया क्षेत्रान्तर्गत खैरनगर स्थित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह व थाना प्रभारी ठठिया जयप्रकाश शर्मा के साथ ड्यूटी स्थलों की भी जांच की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न होने के निर्देश देते हुए सभी तैनात कर्मियों को सतर्क रहने के आदेश दिए।