राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। खैरनगर स्थित नार्थ स्टार स्कूल में आज पूर्व डीजीपी दिवंगत श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम और जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है। सदर विधायक एवं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा खैरनगर में समाज कल्याण विभाग से बनने वाले एक सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनगर की उन्नत सुविधाओं का लोकार्पण भी उनके हाथों से होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक है बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पूर्व डीजीपी दिवंगत श्रीराम अरुण की पुत्रवधू ज्योत्सना अरुण ने बताया कि परिवार और क्षेत्रवासी हर वर्ष नौ अक्तूबर को उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हैं। गौरतलब है कि खैरनगर के एक किसान परिवार में जन्मे श्रीराम अरुण ने पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण सुधारों और जनहितकारी पहलों को लागू किया था। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए जनसहयोग और कारसेवा के माध्यम से 35 किलोमीटर लंबी माइनर का निर्माण कराया, जिसका लाभ आज दस से अधिक गांवों के किसान उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए नार्थ स्टार स्कूल की स्थापना कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम में दिवंगत श्रीराम अरुण के प्रेरणादायी जीवन, उनके योगदान और जनसेवा की भावना पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।