ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। राजस्व टीम की गैर मौजूदगी में पुलिस बल बुलडोजर लेकर पहुंचा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिले की कोतवाली तिर्वा के तिर्वा बेला मार्ग पर स्थित अहेर में 15 बीघा जमीन को पुलिस चौकी के निर्माण के लिए चिन्हित किए जाने के बाद बीती 19 फरवरी से निर्माणकार्य भी शुरू करवा दिया गया था।
मामले में नया मोड तब आया जब तिर्वागंज के बताए जा रहे कुछ लोगों के इस जमीन पर पट्टे की जानकारी सामने आई, और जमीन पर पुलिस चौकी के निर्माण की जानकारी पर इन पट्टा धारकों ने कानपुर कमिश्नरी में अपना पट्टा बहाल करवा लिया। इतना है नहीं इन पट्टाधारकों ने हाई कोर्ट की शरण ली। आखिर हाईकोर्ट के आदेश पर कमिश्नरी से पट्टाधारकों की बहाल जमीन पर निर्माणाधीन चौकी को ध्वस्त कराने के आदेश जारी किया गया।
न्यायालय के आदेश के बाद आखिर निर्माणाधीन पुलिस चौकी को गिराने पुलिस बल ही राजस्व टीम के बिना ही मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद निर्माणाधीन चौकी को ध्वस्त करवा दिया गया।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड मौके पर लगी रही।
तिर्वा एसडीएम का कहना था कि मामले की जानकारी की जा रही है।