ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।



फर्रुखाबाद/गंगा में डूबे चार युवक एक की मौत परिवार में मचा कोहराम
गंगा में डूबने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लोगों के हिसाब से जनपद फर्रुखाबाद की गंगा में डूबने वाली कि संख्या सबसे ज्यादा है,
लगातार गंगा स्नान करते समय ऐसा शायद ही कोई दिन जाता हो जिस दिन गंगा में डूबने की घटनाएं नहीं होती है/ बुधवार को दोपहर को थाना कादरी क्षेत्र की गिहार बस्ती लकूला के रहने वाले चार दोस्त गंगा स्नान करने पहुंचे जिसमें क्रिश 16 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई वहीं साथी अंकित ,साजन और प्रेमभाई,की जान बच गई है घटना की जानकारी मिलने पर पांचाल घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर गोताखोरों की मदद से क्रिश का शव बरामद कर लिया गया है उसको लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक घर में सबसे बड़ा था पिता सुभाष मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं मां मोनी ,छोटी बहन पलक छोटा भाई वरुण और डुग्गू है इस घटना से पूरी गिहार बस्ती शोक में डूबी हुई है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।