ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के शिवा जी की मूर्ति के पास मतलूब खा ग्राउंड पर चल रही नुमाइस मे पहुंचे उद्योगपति व वरिष्ठ समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल का नुमाइस परिवार ने जोरदार स्वागत किया वहीं नुमाइस मे मारुती कार (मौत का कुआँ) हवाई झूला, नाव झूला, वैगन ट्रेन, टोरा टोरा झूला, बच्चों के लिए लगे खूबसूरत स्टॉल, महाराजा ट्रेन, मिक्की हाउस, खरीदारी करने के लिए मीना बाजार देख उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा बच्चों के लिए मनोरंजन बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल उन्हें खुश और उत्साहित रखता है। बल्कि उनके शरीर और मानसिक विकास में भी मदद करता है। मनोरंजन बच्चों को रचनात्मक,जिज्ञासु और सामाजिक बनता है। उन्होंने आगे कहा कि मनोरंजन बच्चों का आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है। वह अपनी क्षमताओं और उपलब्धियां के बारे में सकारात्मक महसूस करते हैं।
इस मौके पर इस्लामुद्दीन, शादाब खा, मसूद खा, अफजल, अमर भाई, मजहर,जमाल अली आदि मौजूद रहें।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *