रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर ।

बागपत/ पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने परेड मैदान में आयोजित परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया, जिसमें दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरणों और रणनीतियों का प्रदर्शन किया।
बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने उपद्रव की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई, भीड़ नियंत्रण, आंसू गैस, वॉटर कैनन और दंगा निरोधक उपकरणों के उपयोग का अभ्यास किया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने कहा “सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल पूरी तरह तैयार और सक्षम है।बल को अनुशासन संयम और दक्षता के साथ कार्य करने की सलाह दी।
अपर पुलिस अधीक्षक,नरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारीगण एसके भदोरिया (सीओ) विजय चौधरी( सीओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *