श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर पुरा महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत, श्रावण मास के प्रथम सोमवार को ऐतिहासिक श्री परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयघोषों से मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण शिवमय हो गया। शिवभक्तों ने पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस पावन अवसर पर कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अस्मिता लाल तथा पुलिस अधीक्षक सुरज राय ने मंदिर पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी जलाभिषेक किया। मेरठ मंडल कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, ड्रोन निगरानी और महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान एनएचएआई की तीन आपातकालीन एम्बुलेंस नंबर 1033 को पुरा महादेव से हरी झंडी भी दिखाई गई।
श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 जुलाई से 23 जुलाई तक श्री पूरा महादेव मंदिर परिसर में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष हरिद्वार व अन्य तीर्थ स्थलों से पैदल गंगाजल लाकर लाखों की संख्या में कांवड़िए यहां स्थापित ऐतिहासिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने संयुक्त रूप से व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी ने अपील की कि श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्वक आस्था के इस पर्व में सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह सहित संबंधित एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *