अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, हत्या में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ कोतवाली बागपत क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी युवक विपिन उर्फ गौत्तू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता इन्द्रराज पुत्र श्रीराम सिंह निवासी संतोषपुर ने थाने में तहरीर दी, जिसमें अज्ञात बदमाशों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 386/25, धारा 103(1) बीपीएसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना में प्राप्त साक्ष के आधार पर राहुल पुत्र इकबाल निवासी सरूरपुर का नाम प्रकाश में आया
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देश पर चलाऐ जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल और स्वाट टीम की संयुक्त प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी, निरिक्षक रोहित कुमार ( प्रभारी सर्विलांस सेल ) उप निरिक्षक सूर्यवीर सिंह, उप निरिक्षक दुष्यंत सिंह सत्य प्रकाश चंदेला आदि पुलिस कर्मी को सुचना मिली की हत्या आरोपी राहुल पुत्र इकबाल निवासी सरूरपुर थाना कोतवाली बागपत के एक मोटरसाइकिल पर आने की सुचना पर संतोषपुर से निरोजपूर जाने वाले रास्ते पर से घेराबंदी करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की।यह हुआ बरामद 01 अवैध तमंचा .315 बोर 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (नंबर– UP-17V-9945
थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 398/25 धारा 109 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।