चोरी किया गया आयसर कैंटर बरामद, अवैध तमंचा व कारतूस भी मिले


रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत कोतवाली बागपत पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया गया आयसर कैंटर तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, 10 जुलाई 2025 को वादिया द्वारा कोतवाली पर दी गई तहरीर में बताया गया कि उसका आयसर कैंटर (UP-17BT-0164) दुकान के पास से चोरी हो गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जांच तेज की और सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी उप निरिक्षक विकास चौहान, रिकू अरोडा सिपाही विशाल राजकुमार आलोक राकेश रविन्द्र ने घेरा बंदी कर बिजली घर से अहैडा रोड की तरफ रास्ते पर ट्यूबवेल पर एक संदिग्ध को घेराबंदी कर मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान रितेश पुत्र भरत निवासी पूजा कॉलोनी, मंगल बाजार ट्रॉनिका सिटी, गाजियाबाद के रूप में हुई है।आरोपी की निशान देही पर
चोरी किया गया आयसर कैंटर (UP-17BT-0164)
एक अवैध तमंचा .315 बोर
दो जिंदा और दो खोखा कारतूस
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी रितेश पर विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कुल 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।