रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत बागपत में श्रावण मास की महाशिवरात्रि एवं कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देश पर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान महादेव मंदिर एवं गुफा मंदिर परिसर, दिल्ली बस स्टैंड कस्बा बड़ौत के आसपास के इलाके में चलाया गया। इस दौरान बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल, एंटी-सैबोटेज टीम तथा स्थानीय खुफिया इकाई की संयुक्त टीमों ने पार्किंग स्थलों, दुकानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा बसों में गहन जांच की।
चेकिंग अभियान में मेटल डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स एवं अन्य उच्च तकनीकी उपकरणों की सहायता से संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
टीमों ने श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। साथ ही लोगों को अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गई।