ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जैन मिलन मुख्य शाखा परिवार के तत्वाधान में जिला मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से सदर बाजार खिड़की स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु जैन मंदिर परिसर में एक दिवसीय ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 से 35 व्यक्तियों ने ब्लड डोनेट किया। आयोजित शिविर में चंद्रप्रभु औषद्यालय के डॉ सतीश चंद्र सलावदिया एवं अंकित जैन जीन का विशेष सहयोग रहा और वीर एंजिल वाशु जैन मौहल्ला चौबान के सौजन्य से सभी ब्लड डोनेट करने वाले रक्तदाताओं को उपहार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित जैन जीन, राजेश जैन आइडिया, राहुल जैन एमआर, पंकज जैन एलआईसी, धर्मेन्द्र जैन रॉकी, प्रदीप जैन वर्धमान, उदय जैन, राजेश जैन, बिट्टू, संजीव जैन, डब्बू, निहार जैन, नितिन जैन, मनोज जैन, धीरज जैन एवं गौरव जैन सहित काफी संख्या में वीर बंधु उपस्थित रहे।