सिरसागंज-

फिरोजाबाद जनपद की शाखा एवं विज्ञान भारती के आयाम शक्ति के तत्वाधान में जिला समन्वयक श्रीमती पूनम जैन एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के पंच दिवसीय कार्यक्रम पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान भारती कार्यालय पर किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के पंच दिवसीय कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता में कु ऐंजल यादव, दीक्षा, खुशी यादव, आयुषी, करिश्मा, भावना, संगम, स्वीटी तिवारी, मुकुल कुमार, ईशू , रोहित कुमार, रितिक, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, समीर खान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर जागरूक एवंवैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण स्लोगन शिक्षा के महत्व को जानें, विज्ञान की शक्ति को पहचानें, आज का विज्ञान, कल की तकनीक है, विज्ञान वही जानता है, जो स्वंय को जानता है, अंधविश्वास से नाता तोड़ो, विज्ञान से नाता जोड़ो, विज्ञान की भाषा, प्रगति की नई परिभाषा, अब समस्याओ का समाधान हो, हर विद्यार्थी में एक वैज्ञानिक हो, विज्ञान सरलता से अपनी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करता है, विज्ञान का सदुपयोग वरदान है और इसका दुरुपयोग अभिशाप, देश के विकास में योगदान दें, बच्चों को विज्ञान का ज्ञान दें, विज्ञान के चमत्कार जीवन को आसान बनाते है प्रदर्शित करके अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन किया है।
श्रीमती पूनम जैन ने बाल वैज्ञानिकों के बनाए ज्ञानवर्धक एवं जागरूक स्लोगन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *