ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ जन आधार कल्याण समिति द्वारा शिक्षा विभाग, वन विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग व परिवहन विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर सिविल लाइन दबरई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वरिष्ठ समाज सेविका नंदिनी यादव एवं एसआरजी जया शर्मा और चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह सहित विजय वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल, पायल कुशवाहा व अन्य संस्था सदस्यों और विद्यालय की सभी छात्राओं ने रेड टेप मूवमेंट व पौध रोपण कर “एक पेड़ प्रकृति के नाम” लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। टीबी रोग के उपचारित बच्चों को पौष्टिक आहार किट भी प्रदान की गई और “मिशन शिक्षा – प्रगति पथ” का शुभारंभ व बैनर का लोकार्पण भी किया गया।
वरिष्ठ समाज सेविका नंदिनी यादव ने रेड टेप मूवमेंट व पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, शिक्षा, बच्चों को बेहतर भविष्य व बेहतर जीवन जीने का तरीका सिखाती हैं ।
जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने टीबी रोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि, यदि, किसी को भी 2 हफ्ते से अधिक समय तक खांसी रहती है, लगातार वजन कम होता जा रहा है, रात के समय हल्का बुखार रहता है तो, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।
एसआरजी जया शर्मा ने शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें ज्ञान, कौशल, और चरित्र का विकास शामिल है। इसका उद्देश्य छात्रों को न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी तैयार करना है।
इस दौरान जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, आरआई अखिलेश यादव, वन दरोगा रामवीर सिंह, पत्रकार जेपी गौतम सहित विद्यालय की वार्डन अरशद परवीन, लता शर्मा, मीना शर्मा, प्रतिमा, अदिति, प्रियंका, नजमा व अन्य शिक्षिकाएं और स्टॉफ उपस्थित रहा।