ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मुहर्रम राइन कमेटी के सदर जावेद हुसैन न्याजी की अगुआई मे नौमी के अलम इमाम हुसैन की याद मे बड़ी शान-ओ -शौकत के साथ निकाले गए यह अलम नगर की जामा मस्जिद से शनिवार शाम 8 बजे से उठाए गए जहाँ हर दर्द की दबा है मोहम्मद के शहर मे और सारे बोलो या अली जैसी कब्बालिया दिल को सुकून व इमामे हुसैन की याद ताज़ा करा रही थी। मातमो की गूँज आसमानो मे गूँज रही थी। हर मोमिन की जुवा पर था या अली या हुसैन। वहीं मुहर्रम राइन कमेटी की जानिव से कई अलम और हज़रत अजगर अली का झूला, इमामे हुसैन, खुआजा गरीब नवाज़, बारिस पाक की मज़ारो की आकृतिया व वैतुल मुकद्दस की आकृति दिल को छू रही थी। सैकड़ो की तादाद मे मोमिन उक्त चीजों को नजरें गड़ा गड़ा कर देख रहे थे वहीं पानी,शर्वत व लंगर का इंतज़ाम इमाम हुसैन के दीवानो ने बड़े अच्छे ढंग से किया था।
इस मौके पर सदर जावेद हुसैन न्याजी के आलावा अब्दुल वाहिद न्याजी, मोहम्मद क़ासिम, गजम्फर हुसैन, नकीव अहमद, नाज़िम, हाशिम, मुस्लिम, शाहिद हुसैन, गुलजार न्याजी, अफसर न्याजी, ताहिर हुसैन न्याजी, मोहम्मद इमरान, शमी अख्तर शाहिवे आलम, मोहम्मद अकील, इकरार अहमद, शकील न्याजी आदि लोग मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *