ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मुहर्रम की 9 तारीख को हज़रत इमाम हुसैन की याद मे नगर व ग्रामीद क्षेत्रों मे इमाम चौक पर ताजिये रखे गए। मन्नत पूरी होने पर मेंहदी चढ़ाने वालों की भीड़े ताजिंयों पर लगी देखी गयी। वहीं नगर मे मोहल्ला काज़म खा, मैन चौराहा, बजरिया बेगराज, जाटवारा, चिलांका, चिलौली पठान मे ताजिये रखे गए वहीं जाटवारे का घास का ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। ग्रामीण क्षेत्र मे गढ़ी, कुबेर पुर, लालबाग़,गौखाना, बड़ा बाजार, पहाड़ी मऊरसीदाबाद, शैतपुर, कटरा, भुड़िया,अताईपुर मे ताजिये रखे गए ताजिंयों के आसपास ठंडा पानी,शर्वत व अन्य काफ़ी चीजों का इंतजाम हज़रत इमाम हुसैन के चाहने वालों ने किया था।