ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज / फर्रूखाबाद
तहसील परिसर के सभागार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 128 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें से 17 फरियादियों को मौके पर न्याय मिला।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे धर्मेंद्र पुत्र रमेश चन्द्र ग्राम शरीफपुर छिछनी थाना शमसाबाद फफक कर रो पड़ा। उसने रूंधे गले से बताया कि वह वाल्मीकि समाज का हूं। मेरे पिता रमेश की मृत्यु 28 जुलाई 2007 को हो गई थी। उनकी मौत के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत मेरे पिता रमेश चन्द्र की जाति अहीर दर्शा कर सरला देवी पत्नी राजीव कुमार ग्राम छिछनी के नाम बैनामा करा दाखिल खारिज करा दिया। जब मैंने विरासत के लिए आवेदन किया तब मुझे मामले की जानकारी हुई। एसडीम रवेंद्र कुमार ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। ग्राम रायपुर निवासी पूजा पत्नी दिनेश कुमार ने अपना विद्युत संयोजन कटवाने हेतु अपील में कहा है कि विभाग द्वारा उनके कनेक्शन पर जो धनराशि विद्युत विभाग ने उनसे गलत ढंग से वसूली है वह कनेक्शन धारक के वारिसों से नियमानुसार वसूल न कर हमसे वसूल किया गया है। ग्राम पचरोली निवासी शिवम ने गांव के एक व्यक्ति पर जाति सूचक गालियां देकर जबरिया मजदूरी कराते हैं। ग्राम हरियलपुर निवासी अनूप कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं, भूमि कब्जा मुक्त कराई जाए। बहबलपुर के ग्रामवासियों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर रखा है जिससे लोगों को समस्या हो रही है। अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सक्सेना ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित छः सूत्रीय मांग पत्र एसडीम रवेंद्र कुमार को सौंपा। इस अवसर पर एसडीम रवेंद्र कुमार,तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ संजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरभि,इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार,डॉ शिव बहादुर, बी ई ओ ओपी पाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *