ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

क़ायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के जानबेगनी नगर निवासी अनुराग (35) क्षेत्र के गांव भटासा निवासी भवनेस (40) व संजीव कुमार (35) हमीरपुर लालबाग़ निवासी लड्डन का 17 वर्षोंय पुत्र अरमान जनपद एटा के मालवा निवासी अजय (38) व नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी जयराम (55) घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज हुआ।