ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत तीन चोरी की वारदातों का पुलिस ने रविवार को पुलिस कप्तान विनोद कुमार के निर्देशन में खुलासा कर दिया। छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने मामले में दो शातिर बदमाशों को नकदी और ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती 20 मार्च 2025 को देवरमपुर नई बस्ती निवासी प्रशांत पुत्र राजीव कुमार के अलावा बीती 2 मई 2025 को सुभाष नगर खल्ला रोड़ मंगदपुर निवासी श्री मती सरोजनी देवी पत्नी हरिशंकर के अलावा बीती 5 मई 2025 को इंद्रा आवास कालोनी छिबरामऊ निवासी श्री मती पूनम पत्नी रघुवीर सिंह के यहाँ शातिर चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। उपरोक्त घटनाओं में लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर शातिरों ने हांथ साफ कर दिया था। उपरोक्त घटनाओं में छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी को पीड़ितों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद घटनाओं का मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने घटनाओं के खुलासे को लेकर शातिरों की तलाश शुरू कर दी थी।
आखिर पुलिस को सफलता हांथ लगी। रविवार को छिबरामऊ पुलिस ने फर्रुखाबाद चौराहा से फर्रुखाबाद जाने वाले मार्ग से घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूंछताँछ में पकड़े गये दोनों शातिरों आमिर पुत्र सलीम निवासी इंद्राआवास कालोनी छिबरामऊ 24 वर्ष और जुबेर पुत्र स्व. वाहिद खां 22 वर्ष निवासी उपरोक्त,ने बताया कि, वह आपस में वारदातों को मिलकर अंजाम देते थे, सूने मकानों को चिन्हित कर घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। जिसके बाद चोरी के माल का आपस में बटवारा कर लिया जाता था।
पकड़े गये शातिरों के एक अंत साथी जिसका नाम विकास पुत्र राजू निवासी काशीराम कालोनी छिबरामऊ जो फरार है, पुलिस ने जल्द ही उसको भी पकड़े जाने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये शातिरों के पास से 23 हजार रुपये की नकदी सहित ज्वैलरी भी बरामद की है।
पकड़े गये शातिरों को जेल भेजा गया है।