ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में राशन वितरण में अनियमितता, सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जे, संपत्ति विवाद और आपत्तिजनक वीडियो से धमकी जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
फरियादियों में शमशाबाद के नटवारा गांव निवासी सर्वेश एवं प्रदीप ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव की कोटेदार अनीता और प्रधान की मिलीभगत से राशन कोटा संचालित किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मृतकों के नाम पर भी राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनके जरिए पात्र गृहस्थी का राशन निकालकर बाजार में कालाबाजारी की जाती है। सप्लाई इंस्पेक्टर भी इनके रिश्तेदार हैं, जिससे अनियमितताओं को बढ़ावा मिलता है। शिकायतकर्ताओं के पास ग्राम सचिव और सीडीओ की फर्जी मोहरों के भी प्रमाण हैं। आरोप है कि कोटेदार और प्रधान द्वारा शिकायत करने पर उन्हें धमकी दी जाती है।कायमगंज क्षेत्र की एक महिला ने समाधान दिवस में शिकायत करते हुए कहा कि एक व्यक्ति उसे एक मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला ने अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। नगर के मोहल्ला काजम ख़ां निवासी साहब शहनाजबेम ने शिकायत में कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद संपत्ति उनके नाम पर चढ़ गई, लेकिन कुछ लोग उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। गांव अरियारा निवासी सुखराम सिंह ने समाधान दिवस में बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी चकरोड पर झोपड़ी, घूरा डालकर मवेशी बांध रखे हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने कब्जा मुक्त कराने की मांग की। गांव सैथरा निवासी वंदना ने बताया कि उसने गांव की आंगनवाड़ी के आय प्रमाण पत्र की जांच के लिए शिकायत की थी, लेकिन लेखपाल ने गलत आख्या लगाई। आख्या में दर्शाया गया कि वह भूमिहीन है, जबकि उसके पास ग्राम सैथरा और पपड़ी खुर्द में भूमि है। वह किसान सम्मान निधि भी प्राप्त करती हैं और उनके पति उत्तर प्रदेश परिवहन में परिचालक हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, अस्पताल अधीक्षक शोभित शाक्य, इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था राजेश कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *