रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बलैनी में आगामी श्रावण मास में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व और कांवड़ मेले को लेकर थाना बलैनी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में थाना प्रभारी शैलेंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अफवाहों से बचें और प्रशासन को समय से सूचना दें।ग्राम प्रधान मताननगर जयकुमार, पुरा महादेव के प्रधान ब्रह्मपाल मलिक, बलैनी के प्रधान राज, हरियाखेड़ा के प्रधान निर्मल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग बैठक में मौजूद रहे। सभी ने पुलिस को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी धार्मिक आयोजन शांति एवं श्रद्धा के साथ संपन्न कराए जाएंगे