बागपत/ बडौत

छपरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 पोवे अवैध देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, छपरौली थाना क्षेत्र के बौढा रोड स्थित टांडा चौकी के पास उप निरीक्षक अनुज कुमार पुलिस बल के साथ वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान किशोर पुत्र जयपाल निवासी बौढा (थाना छपरौली) वहां आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर युवक के पास से 20 पोवे अवैध देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब तस्करी कर बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष छपरौली देवेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।