रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/थाना सिंघावली अहीर में क्षावण मास की महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाने को लेकर सोमवार को सिंघावली अहीर थाना परिसर में थाना प्रभारी सोहनवीर सिंह सौलकी की अध्यक्षता में डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
थाना प्रभारी ने सभी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे का संचालन निर्धारित समय और ध्वनि सीमा के अंतर्गत ही किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर उप निरीक्षक सोनू कुमार, दानवीर सिंह सहित थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख डीजे संचालक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी ने यह भी अपील की कि पर्व के दौरान सभी नागरिक कानून का पालन करें और सौहार्द बनाए रखें।