52 ताश के पत्ते और 1820 रुपये नकद बरामद

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ खेकड़ा पुलिस ने सोमवार को कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ताश के पत्ते और 1820 रुपये नकद बरामद किए हैं।थाना खेकड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे के एक सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक विकास कुमार और श्रीपाल सिंह सिपाही तरुण कुमार, रवि चौधरी और निशांत शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और पांच युवकों को मौके से पकड़ लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मौसीन पुत्र जमील, फिरोज पुत्र नूर मोहम्मद, सुधीर पुत्र सुखपाल, पिंटू पुत्र सुखवीर और चांद पुत्र चमन सभी निवासी कस्बा खेकड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।