ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी-
बीती मध्य रात्रि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डलईपुरवा मजरे बिरौली में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। रेलवे लाइन पर शौच के लिए गए एक 40 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम डलईपुरवा मजरे बिरौली निवासी 40 वर्षीय रामू पाल पुत्र ब्रजलाल पाल बीती रात करीब 2 बजे शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और रामू उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामू पाल की असामयिक मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है। मृतक के 16 वर्षीय पुत्र सचिन, 14 वर्षीय पुत्री शालिनी और पत्नी सियारानी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।