ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी-
फतेहपुर नगर पंचायत में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे हुई बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की कमियां उजागर कर दीं। नगर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे सड़कों पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।मौलवीगंज वार्ड नंबर 2 में स्थित पुरानी बकरा मंडी रोड पर जलभराव से स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। हल्की से मध्यम बारिश में भी सड़कें तालाब में बदल जाती हैं।नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन रिसीव न होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *